खेत पर फसल को पानी पिलाने के दौरान करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत

श्रीपाल बघेरवाल February 9, 2024, 1:01 pm Technology

नीमच। नीमच नगर के समीप ग्राम बमोरी में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ जहां लगभग 22 से 25 वर्ष के बीच का युवक खेत पर फसल को पानी पिला रहा था।

इस दौरान करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नीमच के समीप ग्राम बमोरी के युवक अंकित पिता नंदकिशोर पाटीदार जब खेत पर फसल को पानी पिलाने गया तो इस दौरान मोटर में करंट आने की वजह से युवक करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिजन आनन-फानन में युवक को जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही युवक का शव पीएम के लिए गया है जहा से शव परिजनों को सौप दिया जायेगा।

Related Post