Latest News

रास्‍ता विवादों एंव अतिक्रमण के प्रकरणों का तत्‍काल निराकरण किया कलेक्टर दिनेश जैन ।

Neemuch headlines February 6, 2024, 7:11 pm Technology

नीमच । आम रास्‍तों तथा शासकीय एंव निजी भूमि पर अतिक्रमण के आवदनों का तत्‍काल निराकरण करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्‍टर दिनेश जैन ने मंगलवार को जनसुनवाई करते हुए मैलानखेडा के बंटीकुमार एवं विकास नगर नीमच के राजेन्‍द्र प्रसाद के आवेदन पर तहसीलदार जावद एवं जनपद सीईओ नीमच को दिए। मेलानखेडा के बंटीकुमार ने जनसुनवाई में अपने मकान पर आने जाने के रास्‍ते पर चबुतरा निर्माण, पत्‍थर आदि डालकर रास्‍ते को अवरूद्ध करने के विरूद्ध कार्यवाही करने और मकान पर आने जाने का रास्‍ता दिलवाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया। विकास नगर नीमच के राजेन्‍द्र प्रसाद ने सावन स्थित खेत की निजी भूमि के सामने अवैध रूप से रोडी, कचरा,मिटटी,लकडी आदि सामान रखकर मकान बनाने और खेत पर जाने का रास्‍ता रोकने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा रास्‍ता दिलाने संबंधी आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत किया।

जनसुनवाई में एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद एवं अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्‍टोरेट नीमच में मंगलवार को जनसुनवाई करते हुए कलेक्‍टर दिनेश जैन ने 76 लोगों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए।जनसुनवाई में बर्डिया की लीलाबाई बागरी ने जान से मारने की धमकी देने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, नीमच सिटी के वार्ड नम्‍बर 4 की गुडडीबाई ने गाली गलोच करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, जावद के ईकबाल ने वार्ड नं.2 से अतिक्रमण हटवाने, बरखेडा की गीताबाई भील ने आवास योजना का लाभ दिलवाने, रावतभाटा की देवकन्‍या गुर्जर ने सम्‍पति को विक्रय कर, दुर्व्‍यवहार करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, मालखेडा के टोली पारदी ने आवास हेतु अनुदान राशि स्‍वीकृत करनेएवं उगरान के मांगीलाल गायरी ने स्‍वयं की भूमि का कब्‍जा दिलवाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया । इसी तरह जनसुनवाई में कदवासा के नन्‍दलाल मेघवाल, सावनकुण्‍ड की राधाबाईबंजारा, जवाहर नगर नीमच के विजय चावला,विकास नगर नीमच की सारीका ईसाई, अठाना के गोपाल, प्रेमपुरा के बाबुलाल भील, नीमच के शिवराम पाटीदार, बोरखेडी की ताराबाई, भरभडिया के कारूलाल तेली, रामपुरा के भंवरलाल भाटखेडी मोहल्‍ला नीमच सिटी के भगवती प्रसाद मेहता, बघाना की मंजूबाई भील, राबडि‍या के रामचंद पाटीदार, मल्‍हारगढ के राधेश्‍याम लौहार, गांधी नगर नीमच की उषा सुबोध विश्‍नोई आदि ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर अपनी समस्‍याएं सुनाई।

Related Post