नीमच । कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशन एवं एसडीएम जावद के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने मंगलवार को ग्राम सुवाखेडा में चौरसिया पटाखा(विस्फोटक) गोडाउन का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान गोडाउन की सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त नहीं पाये जाने और विस्फोटक सामग्री का स्टाक रजीस्टर उपलब्ध नहीं होने पर तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा व्दारा चौरसिया विस्फोटक(पटाखा) गोडाउन सुवाखेडा को सील कर दिया गया है। यह जानकारी एसडीएम जावद राजकुमार हलदर व्दारा दी गई। उल्लैखनीय है, कि कलेक्टर दिनेश जैन व्दारा जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिए है, कि वे अपने क्षेत्र में पटाखा फेक्ट्रीयों और विस्फोटक गोदामों का निरीक्षण कर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें। साथ ही पटाखा फेक्ट्रीयों और गोदामों की वैधानिकता भी सुनिश्चित करें।