Latest News

कलेक्‍टर श्री जैन ने किया बोर्ड परीक्षा केन्‍द्रों का आकस्मिक निरीक्षण

Neemuch headlines February 5, 2024, 4:30 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर दिनेश जैन ने माध्‍यमिक शिक्षा मण्‍डल की कक्षा 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी 2024 से प्रारम्‍भ हुई बोर्ड की परीक्षा के नीमच शहर में स्थित विभिन्न परीक्षा केन्‍द्रों का निरीक्षण कर, सुचारू व सुव्‍यवस्थित परीक्षा व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया और आवश्‍यक निर्देश भी दिए।

कलेक्‍टर जैन ने सोमवार को सीएम राईज स्‍कूल, शा.कन्‍या उ.मा.वि.नीमच केन्‍ट, नूतन स्‍कल नीमच, शा.बा.उ.मा.वि.क्रमांक-2 नीमच,उत्‍कृष्‍ट विद्यालय नीमच एवं मूलचंद चौधरी शासकीय हाईस्‍कूल बघाना तथा शा.क.उ.मा.वि. नीमच सिटी का निरीक्षण कर, कक्षा 10वी की बोर्ड परीक्षा का जायजा लिया। कलेक्‍टर ने सभी परीक्षा केन्‍द्र प्रभारियों और अधिकारियों को निर्देश दिए, कि बोर्ड परीक्षा के पेपर की गोपनीयता बनाए रखने पर विशेष ध्‍यान दें और सुव्‍यवस्थित सुचारू परीक्षा का संचालन हो। परीक्षा केन्‍द्र परिसर में कोई भी छात्र, अभिभावक या अन्‍य कोई व्‍यक्त्‍िा मोबाईल के साथ प्रवेश ना करें, यह सुनिश्चित किया जाए। परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा कक्ष में पेयजल व प्रकाश की अच्‍छी व्‍यवस्‍था हो। साथ ही परीक्षार्थियों के बैठने के लिए परीक्षा कक्ष में फर्नीचर की पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था हो। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल, संजय मालवीय भी उपस्थित थे। उल्‍लेखनीय है,कि नीमच जिले में 40 परीक्षा केन्‍द्रों पर कक्षा 10वीं एंव 12वीं परीक्षाएं हो रही है। इन परीक्षा केन्‍द्रों पर कुल 573 पर्यवेक्षकों की डयूटी लगाई गई है। कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 9194 परीक्षार्थी शामिल हो रहे, वहीं 12वीं की परीक्षा में कुल 5532 परीक्षार्थी शामिल होगें। परीक्षा प्रात: 9 से 12 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षार्थियों को प्रात: 8.30 बजे तक परीक्षा कक्ष में उपस्थित होना होगा।

Related Post