नीमच । कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए बेस्ट एम्लाई ऑफ दी मंथ पुरस्कार योजना के माह जनवरी-2024 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 अधिकारी-कर्मचारियों को बेस्ट एम्पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्कार का वितरण कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर नीमच में किया गया। कलेक्टर दिनेश जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिह सिसौदिया, जिला पंचायत सीईओं गुरूप्रसादने कलेक्टोरेट में आयोजित एक कार्यक्रम में दस अधिकारी-कर्मचारियों को बेस्ट एम्पलाई ऑफ दी मंथ के पुरस्कार वितरण समारोह में पुलिस विभाग के राजेन्द्र अग्रवाल, महेन्द्र सिह तोमर, मनु जाट, राजेन्द्र सिह, गिरधारी जिविशा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास के पंचायत समन्वय अधिकारी जावद हंसराज बोहरा, मनासा विजय विजयवर्गीय, खाद्य विभाग के कम्प्यूटर ऑपरेटर महावीर भोई, राजस्व विभाग पटवारी चीताखेडा नरेन्द्र योगी, आदिम जाति कल्याण विभाग अधीक्षक बालक छात्रावास चचोर गोपाल चौहान, को शासकीय कार्यो के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने पर बेस्ट एम्पलाई ऑफ दी मंथ के पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर कक्षा 5वीं व 8वीं के टॉपर छात्र-छात्राओं के नाम प्रदर्शित करने संबंधी बोर्ड प्रदान किये गए। शा.एकीकृत मा.वि.बामनबर्डी की कक्षा 8वीं की छात्रा ज्योति, शा.प्रा.वि.खडावदा की कक्षा 5वीं की छात्रा कु.अंशिता पंवार, शा.मा.वि.मालखेडा की कक्षा 8वीं के छात्र पप्पु मेघवाल को टॉपर बोर्ड स्कूलों को प्रदान किये गये।