शिविर में बीमारी की फाईल तैयारकर निराकरण करें-एसपी तोलानी

Neemuch headlines January 29, 2024, 6:28 pm Technology

नीमच। जिला पुलिस बल नीमच एवं नगर समस्या सुझाव ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 28 जनवरी, 2024 को रेडक्रॉस सोसायटी भवन में नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में ग्यारह विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 430 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक  अमित तोलानी, वरिष्ठ चिकिसक डॉ.लालबहादुर चौधरी, शिविर संयोजक व एनएसएसजी एडमिन श्री विवेक खण्डेलवाल, एएसपी  नवलसिंह सिसोदिया, सीएसपी सुश्री यशस्वी शिन्‍दे, समाजसेवी सन्तोष चौपड़ा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।

शिविर शुभारंभ पर एसपी अमित तोलानी ने कहा कि आजकल बच्चों व युवा पीढ़ी ने खेलकूद व दौड़भाग बन्द कर दी है। मोबाइल पर गेम्स उनकी दिनचर्या बन गया है। खानपान भी सही नहीं है। यही वजह है, कि आए दिन हार्ट अटैक व अन्य बीमारियों के बारे में सुनने को मिल रहा है। इन सब विषय पर गंभीरता से ध्यान देना होगा। एसपी ने कहा कि आज का यह शिविर आमजन व पुलिस परिवार के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। मरीज शिविर में जांच करवाकर अपनी बीमारी पकड़ में आने पर अपनी फाईल तैयार करवाए और बीमारी के उपचार के लिये कदम बढ़ाए। एसपी ने कहा कि पुलिस विपरीत परिस्थितियों में काम करती है। मानसिक व शारिरिक रूप से व्यस्त रहती है। उनके लिए यह शिविर लाभदायक साबित होगा आगे भी इसे जारी रखेंगे।

शिविर संयोजक विवेक खण्डेलवाल ने कहा कि एक ही छत के नीचे पुलिस व आमजन के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुवे लगाए चार घण्टे के शिविर में 430 मरीज का उपचार पूर्णतः निःशुल्क हुआ है। शिविर में घुटने जोड़ रोग, नेत्र से पानी आना, चर्म रोग फंगस, दन्त समस्या व डायबिटीज संबंधित समस्या के मरीज ज्यादा पाए गये। करीब 50 से ज्यादा मरीज ऐसे थे, जिन्हें खून में बढ़ती शुगर व ब्लड प्रेशर की जानकारी शिविर से पहली बार मिली। जिन्हें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा रोगियों को उचित परामर्श दिया। साथ ही आर्थोपेडिक चिकिसक व फिजयोथेरेपिस्ट द्वारा व्यायाम व कसरत भी बताई गई। शिविर को वरिष्ठ चिकिसक एलबीएस चौधरी, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया, समाजसेवी सन्तोष चोपड़ा ने भी सम्बोधित किया। शिविर में सेवा दे रहे सभी चिकित्सको व उपचार के लिये आए बुजुर्ग मरीजो का एसपी  अमित तोलानी व शिविर संयोजक  विवेक खण्डेलवाल ने धन्यवाद दिया। शिविर में सुविधा डायग्नोस्टिक सेंटर के द्वारा कोलोस्ट्रोल, शुगर की निःशुल्क जांच की गई।

वहीं ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के स्टॉफ व नर्सिंग की छात्राओं ने सभी का ब्लड प्रेशर की जांच की और वजन भी लिया। शिविर में सर्वश्री धीरेंद्र व्यास, सूबेदार धर्मेन्द्र सिंह गौर, प्रणव तिवारी, मनीष गेहलोत, महेन्द्र, एनएसएसजी के पुरुष व महिला सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डॉ बीना चौधरी व आभार रक्षित निरीक्षक विक्रमसिंह भदौरिया द्वारा माना गया।

Related Post