नीमच। कलेक्टर दिनेश जैन ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में ई-जनसुनवाई कर, जावद जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत केलुखेडा, मडावदा, बांगरेड, बसेडीभाटीएवं अरनिया मामादेव से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद कर, ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर दिनेश जैन ने ई-जनसुनवाई में जावद क्षेत्र की उक्त ग्राम पंचायतों के सरपंच,सचिवों और ग्रामीणों से संवाद कर योजनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होने पीएम किसान निधिके छूटे हुए किसान हितग्राहियोंकोयोजना का लाभ दिलाने, ऐसे बच्चे जो गम्भीर रोग से पीडित है, उन्हे चिहिंत कर जॉच एवं उपचार करवाने, ग्राम में उज्जवला गैस से मिलने वाले ईधन, दिव्यागों के यूडीआई कार्ड, पेंशन, आयुष्मान कार्ड, स्वामित्व की स्थिति, राजस्व अभियान की प्रगति,गिरदावरी की स्थिति, पंचायतों में सौलर लाईट, आबादी के प्रकरण निपटान, शासकीय भवनों को राजस्व रिकार्ड में दर्ज करने, शासकीय मंदिर में पुजारी की नियुक्ति, एवं उनके मानदेय भुगतान ,आंगनवाडी भवन की स्थिति, बच्चों की संख्या, टीबी के मरीजों एवं उनके परिजनों की जॉच करवावने, आदि के बारे में जानकारी ली। मडावदा के सरपंच ने सडक निर्माण की मांग की इस पर संबंधित अधिकारी को प्राक्कलन तैयार करने, शमशान का अवरूद मार्ग खुलवाने, स्कूल भवन क्ष्रतिग्रस्त होनेपर मरम्मत करवाने, सीमेन्ट क्रांकीट रोड निर्माण , जल जीवन मिशन के दौरान पाईप लाईन के लिए खोदी गई सडकों को दुरस्त करवाने, संबंधी मांग पर उपस्थित जिला अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।