Latest News

ग्राम बरखेडा कामलिया एवं मांडा के राजस्व सेवा शिविर में ग्रामीणों से रूबरू हुए-कलेक्‍टर दिनेश जैन

Neemuch headlines January 25, 2024, 6:20 pm Technology

नीमच । कलेक्टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जिले में आयोजित किये जा रहे विशेष राजस्व अभियान के तहत गुरूवार को जावद तहसील के ग्राम बरखेडा कामलिया एवं मांडा में आयोजित राजस्व सेवा शिविर में कलेक्टर दिनेश जैन ने उपस्थित होकर ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर दिनेश जैन ने ग्रामीणों के समक्ष पटवारी से बी-1 का वाचन करवाया करवाया और मृतक खातेदारों के के फौती नामांतरण करने की प्रक्रिया पूरा करने के निर्देश उपस्थित तहसीलदार को दिए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित रहे पात्र किसानों के आधार, समग्र आईडी एवं आवेदन प्राप्त कर, उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने के निर्देश भी तहसीलदार को दिए। इस मौके पर कलेक्टर जैन ने ग्रामीणों से कहा, कि राजस्व विभाग की विभिन्न प्रकार की कई सेवाएं ऑनलाइन हो गई है। ग्रामीणजन और किसानभाई सीएससी सेंटर लोकसेवा केंद्र अथवा अपने मोबाइल से इन सेवाओं का ऑनलाइन लाभ उठा सकते हैं। इस मौके पर एसडीएम राजकुमार हलदर, तहसीलदार यशपाल मुजाल्‍दा व अन्य अधिकारी व ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Related Post