नीमच । कलेक्टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना एवं जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने जनसुनवाई करते हुए-55 लोगों से रूबरू होकर, उनकी समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
एडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए, कि पात्र हितग्राहियों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रिती संघवी, राजेश शाह, डिप्टी कलेक्क्टर सुश्री किरण आंजना, सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में जावद की लीलाबाई ने गाली गलोच करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, जमुनियाकला के कन्हैयालाल भील ने विद्युत, नल कनेक्शन एवं पक्का रोड बनवाने, नेवड के रमेश ने पुलिया निर्माण में पक्षपात करने, बघाना की ममता वर्मा ने परेशान व प्रताडित करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, गिरदौडा के किशनलाल राजपूत, रामपुरा के शोभाराम भोई ने आर्थिक सहायता स्वीकृत करने एवं फुलपुरा के सीताराम गुर्जर ने वृद्धावस्था पेंशन दिलवाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह ढाकनी के सालगराम, पिपल्यारूण्डी के घनश्याम, कुंदवासा की गुडडीबाई, कवरजी की खेडी के भागीरथ, छाछखेडी के ग्रामीणजन, पावडाखुर्द के पारस गौड, तारापुर की लीलाबाई मेघवाल, चीताखेडा के बाबुलाल बंजारा, मुलचंद मार्ग नीमच के माधवलाल कुचबंदिया, धनेरियाकला के रामचन्द्र कुम्हार एवं जीरन की सम्पतबाई ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत कर समस्याएं सुनाई।