नीमच । नीमच के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नीमच में शुक्रवार को निःशुल्क मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जिला चिकित्सालय नीमच मनकक्ष प्रभारीडॉ.स्वाति वधवा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ.आर.के. गुप्ता एवंनर्सिंग ऑफिसर नितेश कुमावत उपस्थित थे।
शिविर में आए सभी मरीज़ों की स्क्रीनिंग की गई एवं पॉजिटिव मरीज की काउन्सलिंग व दवाई वितरण की गई। सभी को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्रदान की गई और टैली मानस के नम्बर (14416)-(1800-891-4416)के बारे में भी बताया गया। साथ ही मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त IEC मटेरियल वितरित किए गए। डॉ.स्वाति वाधवा ने बताया, कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडावडिया द्वारा उज्जैन में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम शाखा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, म. प्र. द्वारा निर्मित "मनहित" (मानसिक स्वास्थ्य स्क्रीनिंग ऐप) लॉंच किया। इस ऐप को ऐप स्टोर से मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकता है, इसमें मानसिक रोगों के बारे में पूरी जानकारी आसान से तरीक़ो द्वारा दी गई है, वीडिओ भी इसमें देखे जा सकते है।
डॉ.वधवा ने आम जनता से अपील की सभी ये ऐप डाउनलोड करे और इसका लाभ लें।