सरवानिया महाराज में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा आयोजित।

Neemuch headlines January 4, 2024, 7:29 pm Technology

नीमच । विकसित भारत संकल्‍य यात्रा के क्रम में गुरूवार को नगर परिषद सरवानिया महाराज में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के तहत कलेक्‍टर दिनेश जैन, न.प.अध्‍यक्ष रूपेन्‍द्र सिह जैन, उपाध्‍यक्ष रामलाल राठौर, अर्जून माली, एसडीएम राजकुमार हलदर की उपस्थिति में शिविर सम्‍पन्‍न हुआ।

शिविर में कलेक्‍टर जैन ने विभिन्‍न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। कलेक्‍टर जैन ने उपस्थि‍त जनों से संवाद करते हुए कहा कि सभी लोग अपना स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण, करवाये, आयुष्‍मान कार्ड बनवाये और अपनी आभा आईडी बनवाये। जिन्‍हें उज्‍जवला योजना का लाभ नहीं मिल रहाहै, वे अपना आवेदन शिविर में दे, जिससे कि उन्‍हें गैस कनेक्‍शन सिलेण्‍डर व चूल्‍हा प्रदान किया जा सके। कलेक्‍टर ने सरवानिया महाराज में शतप्रतिशत हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश भी सीएमओ को दिए। शिविर में नि:शुल्‍क बीपी व शुगर की जांच भी की गई।

विभिन्‍न विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। कलेक्‍टर ने सभी लाडली बहनाओं को 20 रूपये प्रीमीयम पर पर जीवन सुरक्षा बीमा करवाने के भी निर्देश दिए। साथ ही किसानों से प्राकृतिक खेती को बढावा देने और नेनो , यूरिया का उपयोग करने की भी सलाह दी। कलेक्‍टर दिनेश जैन ने उपस्थि‍तजनों को विकसित भारत के निर्माण में अपना सर्वश्रेष्‍ठ योगदान देने की शपथ भी दिलाई। कलेक्‍टर ने शिविर में विभिन्‍न विभागों व्‍दारा लगाई गई स्‍टॉलों का अवलोकन भी किया। प्रारंभ में सीएमओ राजेश गुप्‍ता एवं पार्षदगणों ने अतिथियों का पुष्‍पहारों से स्‍वागत किया। छात्राओं ने सरस्‍वती वंदना एवं सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि , पार्षदगण, गणमान्‍य नागरिक , पत्रकारगण, विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बडी संख्‍या में विभिन्‍न वार्डवासी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Post