Latest News

कर्मचारी आवास कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाए- कलेक्टर दिनेशजैन

Neemuch headlines January 2, 2024, 4:47 pm Technology

नीमच।म.प्र.राज्‍य कर्मचारी आवास निगम व्‍दारा कनावटी नीमच में विकसित की गई आवासीय कॉलोनी को आवास निगम से चर्चा कर, मूलभूत सुविधाएं रहवासियों को उपलब्‍ध करवाना सुनिश्चित करवाएं। उक्‍त कॉलोनी को नगर पालिका नीमच या ग्राम पंचायत कनावटी को हेण्‍डओवर करने के लिए कर्मचारी आवास निगम भोपाल को पत्र लिखा जाए। निगम के एक अधिकारी-कर्मचारी को माह में दिन निर्धारित कर नीमच में उपलब्‍धता सुनिश्चित करवाई जाए, जिससे आवास निगम की कॉलोनी के रहवासियों को निगम से संबंधित कार्यो के लिए कोई असुविधा ना हो।यह निर्देश कलेक्‍टर दिनेश जैन ने जनसुनवाई में कर्मचारी आवास निगम कॉलोनी के रहवासियों के आवेदन पर एसडीएम नीमच को दिए। इस मौके पर एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, व अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को कलेक्‍टर दिनेश जैन एवं एडीएम सुश्री नेहा मीना ने जनसुनवाई करते हुए-46 लोगों से रूबरू होकर, उनकी समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर एसडीएम नीमच डॉ.ममता खेडे, डिप्‍टी कलेक्‍टर संजीव साहू, सुश्री किरण आंजना सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में नीमच के संजय गौड ने टीचर्स रिस्‍पॉंस पैकेज के तहत टेबलेट क्रय की जॉच करवाने, भाटखेडी के कारूलाल गायरी ने फर्जी नाम से राशि निकालने पर कार्यवाही करने, अम्‍बेडर कालोनी नीमच के मोहनलाल भील ने मकान विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, मोलाना आजाद कालोनी नीमच के अब्‍दुल ईदवाजी ने पेंशन चालू करवाने, अमावली महल के रमेशचन्‍द्र ने मुख्‍यमंत्री स्‍वरोजगार योजना की अनुदान राशि का लाभ दिलवाने, नीमच सिटी के फखरू मोहम्‍मद ने मकान में रहने की अनुमति दिलवाने, नीमच सिटी की सलमा बी ने मकान का नामांतरण करवाने एवं जालीनेर के हरिओम पंचारिया ने झूठा पंचनामा बनाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया।

इसी तरह धोकलखेडा के वेणीराम, रामसिंह देवीलाल, मुलचंद मार्ग नीमच के माधवलाल कुचबंदिया, नीमच के राकेश किलोरिया, पडदा की संतोषबाई भाट, खेडी मोहल्‍ला नीमच सिटी की मोनिका बागोरा,बघाना के शिव कैथवास, नीमच सिटी की निर्मलाबाई दमामी, इन्दिरा नगर नीमच की निर्मला प्रजापति, मोडी के कारूलाल राठौर एवं नेवड के गार्धन गायरी, ब्रहम्‍पुरी जावद निवासी लीलाबाई, यादवमण्‍डी नीमच के बृजमोहन कर्णिक, कुकडेश्‍वर के रामगोपाल सुतार, स्‍कीम नंबर-9 नीमच के मोहम्‍मद अकबर कुरैशी, रामपुरा के तेजकरण कहार, सावन के नरेन्‍द्र कुमार शर्मा, निलिया के केशरनाथ, निपानिया आबाद के कैलाश बाई, मोडी के कैलाश बाई सुतार, आदि ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर समस्‍याए सुनाई।

Related Post