इस नये साल में सभी ग्राम पंचायतों की रक्‍तदान में सहभागिता का प्रयास करेंगे- कलेक्टर दिनेश जैन।

Neemuch headlines January 2, 2024, 4:44 pm Technology

नीमच |नेत्रदान के साथ ही रक्‍तदान एवं अन्‍य परोपकारी कार्यो के लिए पहचाना जाता है। टीम जीवनदाता भी परोपकार एवं आमजनों के जीवन बचाने के पुनित कार्य में जुटी हुई है। यह टीम रक्‍तदान के प्रति समर्पित भाव से कार्य कर रही है। नये साल की शुरूआत रक्‍तदान शिविर से कर, टीम जीवनदाता ने पुनित कार्य किया है।

यह बात कलेक्‍टर दिनेश जैन ने मंगलवार को ग्राम भोलियावास में आयोजित रक्‍तदान शिविर में रक्‍तदान दाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, रेडक्रॉस के सत्‍येद्र सिह राठौड, वेदांता ग्रुप के देवीलाल राठौर, टीम जीवनदाता के राहुल धाकड, लाभचंद तिवारी, देवीलाल राठौर, सुरेश धाकड, पन्‍नालाल धाकड सहित ग्रामीणजन एवं रक्‍तदाता उपस्थित थे। इस अवसर पर ग्रामीणों ने गांव के समीप स्थित आवासीय क्षेत्र को आबादी क्षेत्र घोषित करने और मुख्‍य सडक से छात्रावास तक सीसीरोड बनवाने की मांग भी कलेक्‍टर से की। शिविर में उत्‍साहपूर्वक युवाओं ने स्‍वैच्छिक रक्‍तदान किया। भोलियावास की दिव्‍यांग सुरेखा ने भी शिविर में पहुंचकर, स्‍वैच्‍छि‍क रक्‍तदान किया। कलेक्‍टर जैन ने भोलियावास रक्‍तदान शिविर में रक्‍तदान करने वाले रक्‍तदान दाताओं, युवाओंसे चर्चा कर, उनका उत्‍साहवर्धन भी किया।

Related Post