Latest News

आज सोमवार को श्री समर्थ हनुमान मंदिर रावला कुंआ पर होगी बैठक, यह पढे खबर

नारायण सोमानी January 1, 2024, 5:50 pm Technology

जावद । बस स्टैंड के पास सेगवा रोड स्थित श्री समर्थ हनुमान मंदिर परिसर पर आने वाली 22 जनवरी 2024 को विधिविधान से शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा होगी। श्री समर्थ हनुमान रावला कुंआ मंदिर समिति अध्यक्ष बाबुभाई काबरा ने एक जानकारी बताया है कि आने वाली 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी उसी तर्ज पर उसी दिन रावला कुंआ हनुमान मंदिर परिसर पर भी शिव परिवार की विद्धान पंडितो के विधिविधान मंत्रोच्चार से प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन होगा। भव्य आयोजन के लिए आज 1 जनवरी 2024 सोमवार को रावला कुंआ मंदिर परिसर पर सायंकाल 5 बजे एक आवश्यक बैठक रखी गई है। बैठक में समिति के समस्त सदस्यगण, बालाजी महाराज से जुडे सभी भक्तजन सादर आमंत्रित है।

Related Post