संबंधित अधिकारी ई-जनसुनवाई में अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित हो-कलेक्टर।

Neemuch headlines January 1, 2024, 4:54 pm Technology

नीमच। कलेक्टर दिनेश जैन ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में ई-जनसुनवाई करते हुए, जावद जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुवाखेडा, पालराखेडा, बरखेडा कामलिया, उपरेडाएवं मोडी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से संवाद कर, ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। कलेक्‍टर दिनेश जैन ने निर्देश दिए, कि ई-जनसुनवाई से संबंधित ग्राम पंचायतों की अद्यतन जानकारी के साथ अधिकारी उपस्थित होना सुनिश्चित करें। ई-जनसुनवाई में पालराखेडा, बरखेडा कामलिया के ग्रामीणों ने नीमच मण्‍डी में लहसुन को ट्रेक्‍टर ट्रॉली से विक्रय न कर, जमीन पर ढेर लगा कर विक्रय की मांग की,जॉब कार्ड का लंबित भुगतान नही होने पर भुगतान करवाने, अधुरी आंगनवाडी की बाउण्‍ड्रीवाल निर्माण करवाने, पात्र हितग्राही को समग्र आईडी से राशन वितरण करने संबंधी सुझाव दिए। कलेक्‍टर दिनेश जैन ने अधिकारियों को निर्देश दिए, कि जीर्णशीर्ण आंगनवाडी के प्रस्‍ताव बनाकर प्रस्‍तुत करें। जिससे, कि डिस्‍मेन्‍टल कर, नवीन भवन बनाया जा सके। कलेक्‍टर जैन ने कहा, कि गॉवों में टयूबवेल, कुएं आदि खुले न रहे, उन्‍हे शीघ्र ढकवाएं, ताकि घटना दुर्घटना की आंशका ना हो। आयुष्‍मान कार्ड बनाने, उन्‍हे वितरण कर,पोर्टल पर दर्ज करवाये। इसी तरह उज्‍जवला योजना, स्‍वामित्‍व योजना, ग्राम को टी.बी.मुक्‍त करवाने, टीकाकरण, आयुष्‍मान कार्ड, आभाआईडी, दिव्‍यांग पेंशन, केवायसी, श्रमिक कार्ड, राशन वितरण, पीएमकिसान एवं सीएम किसान योजना आदि की जानकारी प्राप्‍त कर,अधिकारियों को निर्देश दिए, कि निर्धारित कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करवाये।

Related Post