Latest News

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में महिलाओं, किसानों, युवाओं और गरीबों के कल्‍याण का संकल्‍प पूरा करेंगे- सांसद गुप्‍ता

Neemuch headlines December 29, 2023, 6:56 pm Technology

नीमच। यात्रा सम्‍पन्‍न प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में महिलाओं, किसानों, युवाओंऔर गरीबों के कल्‍याण का संकल्‍प पूरा किया जावेगा। इसी उद्देश्‍य को ध्‍यान में रखकर विकसित भारत संकल्‍प यात्रा आयोजित की जा रही है। यह बात सांसद सुधीर गुप्‍ता ने शुक्रवार को नीमच विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुचडौद एवं नीमच नगरीय क्षेत्र के रावणरूण्‍डी में आयोजित विकसित भारत संकल्‍प यात्रा को मुख्‍य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर विधायक दिलीप सिह परिहार, नीमच नगरपालिका अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा , यात्रा प्रभारी सुनील कटारिया, हेमंत हरित, मोहनसिह राणावत , मधुसुदनराजौरा एवं पार्षदगणतथा अन्‍य जनप्रतिनिधि , एसडीएम डॉ.ममता खेडे, व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

सांसद गुप्‍ता ने एक-एक कर उपस्थितजनों से संवाद करते हुए कहा कि केंद्र व राज्‍य सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित रहे, हितग्राहियों को यात्रा के दौरान लाभांवित किया जा रहा है। सांसद श्री गुप्‍ता ने क्‍वीज प्रतियोगिता में उपस्थितजनों से प्रश्‍न भी पूंछे और उनका सही उत्‍तर देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्‍कार भी वितरित किए। कार्यक्रम को विधायक दिलीप सिह परिहार, नगरपालिका अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन विजय बाफना ने किया। प्रारंभ में सांसद गुप्‍ता व अतिथियों ने मॉ सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

पार्षद दारासिह यादव, दुर्गेश शर्मा, रामचंद्र धनगर, मनोज मोटवानी, धर्मेश पुरोहित, राकेश किलोरिया, दुर्गाशंकर भील, सीएमओ महेन्‍द्र वशिष्‍ठ एवं अधीक्षक जमनालाल पाटीदार ने अतिथियों का पुष्‍पहारों से स्‍वागत किया। छात्राओं ने सरस्‍वती वंदना एवं सांस्‍कृति कार्यक्रम प्रस्‍तुत किए। एनएसएस के विद्यार्थियों ने स्‍वागत गीत प्रस्‍तुत किया। इस मौके सांसद गुप्‍ता व विधायक परिहार ने विभिन्‍न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभपत्र वितरित किए। सांसद गुप्‍ता ने वीर बाल दिवस की विस्‍तृत रूप रेखा प्रस्‍तुत करते हुए वीर जौरावर सिह एवं फतेहसिह का पुण्‍य स्‍मरण किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, गणमान्‍य नागरिक, पत्रकारगण, विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बडी संख्‍या में विभिन्‍न वार्डवासी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Post