नीमच । कलेक्टर दिनेश जैन ने बुधवार को मनासा क्षैत्र के गॉव हतुनिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत किसान सेवाराम गुर्जर के खेत पर किए गये, ड्रोन प्रदर्शन कार्य का ग्रामीणों एवं किसानो के साथ अवलोकन कर, जायजा लिया और एसडीएम,जनपद सीईओ को निर्देश दिए, कि वे महिला किसानो को ड्रोन संचालन का प्रशिक्षण दिलवाये। अग्रणी बैंक प्रबंधक को महिला समूहों का ड्रोन खरीदने के लिए ऋण प्रकरण तैयार कर, स्वीकृत करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर जैन ने किसान सेवाराम के खेत पर ड्रोन के माध्यम से फसलों का कीटनाशक छिडकाव करने के कार्य का अवलोकन किया। किसानो ने ड्रोन तकनीक का कृषि में उपयोग करने की बात कही और इस तकनीक को काफी उपयोगी बताया। इस मौके पर एसडीएम पवन बारिया, डॉ.राजेश पाटीदार एवं अरविंद डामोर एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन एवं किसान उपस्थित थे।