Latest News

ग्रामीणजन विकसित भारत संकल्‍प यात्रा में योजनाओं का लाभ उठाये- कलेक्टर दिनेश जैन

Neemuch headlines December 20, 2023, 6:42 pm Technology

नीमच । जिले के ऐसे सभी पात्र हितग्राही जो, किसी कारणवश अबतक योजनाओं का लाभ नही ले पाए है। वे विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के तहत गॉवों में आयोजित किए जा रहे, शिविरों में उपस्थित होकर, योजनाओं की जानकारी हांसिल कर, योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आवेदन प्रस्‍तुत करें।

शेष रहे हितग्राही आयुष्‍मान कार्ड बनवाये। स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण करवाएं, अपनी आभाआईडी बनवाये। शिविरों में अपनी बीपी, शुगर की जॉच करवाकर, नि:शुल्‍कजॉच कार्ड प्राप्‍त करें। केन्‍द्र एवं राज्‍य सरकार की विभिन्‍न योजनाओं की जानकारी प्राप्‍त कर, जागरूक होकर इन योजनाओं का लाभ उठाएं। यह बात कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने बुधवार को मनासा क्षैत्र के गॉव हतुनिया में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के दौरान आयोजित शिविर में उपस्थित ग्रामीणजनों को सम्‍बोधित करते हुए कही। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि नरेन्‍द्र ‘’राजू’’ मारू, मदन रावत, वि.स.यात्रा प्रभारी नरेन्‍द्र मालवीय, सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद गुर्जर, एसडीएम पवन बारिया, तहसीलदार मुकेश निगम, जनपद सीईओ अरविंद डामोर व अधिकारी कर्मचारी तथा बडी संख्‍या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

इस मौके पर कलेक्‍टर दिनेश जैन ने गॉव के क्रिकेट खिलाडियो, लाडली लक्ष्‍मी बालिकाओ, छात्राओं, स्‍व-सहायता समूह की महिला सदस्‍यों का स्‍वागत कर, उन्‍हे सम्‍मानित किया तथा समूह की महिलाओं से समूह द्वारा संचालित की जा रही गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। कलेक्‍टर जैन ने उपस्थितजनों विकसित भारत के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य करने की शपथ भी दिलाई। एसडीएम पवन बारिया ने यात्रा आयोजन के उद्देश्‍यों पर विस्‍तार से प्रकाश डालाऔर यात्रा के दौरान की जाने वाली गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी।

विकसित भारत संकल्‍प यात्रा की आईईसी वेन द्वारा एलईडी के माध्‍यम से हर घर नल से जल, आयुष्‍मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री किसानसम्‍मान निधि, उज्‍जवला योजनासहित केन्‍द्र सरकार की विभिन्‍न योजनाओं पर आधारित फिल्‍मों को एलईडी के माध्‍यम से प्रदर्शन भी किया गया। प्रांरभ में कलेक्‍टर जैन ने शिविर स्‍थल पर विभिन्‍न विभागों व्‍दारा लगाई गई स्‍टाल एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सरपंच गुर्जर,पाषर्द विनोद मोदी, परसराम धनगर, रूपसिह गुर्जर, शिवनारायण गुर्जर एंव ग्रामीणों ने साफा बांधकर, कलेक्‍टर व अतिथियों का पुष्‍पहारों से स्‍वागत किया ।

Related Post