Latest News

बढ़ती ठंड के मद्देनजर, नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण, निराश्रितों को बताई रात रुकने की राह

Neemuch headlines December 20, 2023, 3:49 pm Technology

नीमच । विधानसभा चुनाव की समाप्ति के बाद नपाध्यक्ष स्वाति चोपड़ा अब फिर से अलर्ट दिखाई दे रही है, उन्होंने नगर पालिका में अपनी सक्रियता बढ़ाकर शहर में विकास कार्यों को गति देने का कार्य शुरू कर दिया है । तो वही वे पीड़ित मानवता की सेवा में भी अपनी सक्रिय और अहम भूमिका अदा कर रही है।

मंगलवार रात नपाध्यक्ष स्वाति चोपड़ा अपने अधिकारी टेकचंद बुनकर और प्रवीण आर्य के साथ नीमच सिटी रोड स्थित अटल रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंची, जहां का निरीक्षण करने के पश्चात उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। और नगर में अटल रैन बसेरे की जानकारी के लिए जागरूकता के होल्डिंग्स और बैनर लगाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए, इसके पश्चात नपाध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा प्राइवेट बस स्टैंड पर पहुंची। जहां उन्होंने वहां खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर निराश्रितों से चर्चा की, और उन्हें अटल रेल बसेरे में जाकर रात्रि विश्राम करने के लिए प्रेरित किया। बस स्टैंड के बाद नपा अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा जिला चिकित्सालय भी पहुंची, जहां उन्होंने मरीज के परिजनों से तथा चिकित्सकों से चर्चा की। और कहां की कोई भी परिजन खुले आसमान के नीचे रात ना बिताए और वे सिटी रोड पर स्थित अटल रैन बसेरे में जाकर रात्रि विश्राम कर सकते हैं । नपाध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने औचक निरीक्षण पर अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह नगर में और भी अन्यत्र स्थान का भी चयन करने के पश्चात अलाव का अतिशीघ्र प्रबंध करें, और नगर में अलाव के स्थानों को बढ़ाए।

Related Post