Latest News

67वीं राज्य स्तरीय रोलबॉल प्रतियोगिता का कल फाइनल मैच, उज्जैन संभाग की अंडर 14, 17 एवं 19 वर्ष तीनों वर्ग में बालक-बालिका की 6 टीम फाइनल में पहुंची

Neemuch headlines December 19, 2023, 8:21 pm Technology

मन्दसौर । 67वीं राज्य स्तरीय रोलबॉल प्रतियोगिता जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री टेरेसा मिंज के मार्गदर्शन में आज खेले गए सेमी फाइनल मैचों में छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करने हेतु मुख्य अतिथीं विनय दुबेला खेल प्रकोष्ठ भाजपा, पत्रकार आशुतोष नवाल, ऑब्जर्वर श्रीमती सावित्री मालवीय, संयोजक धर्मपाल सिंह देवड़ा, जिला क्रीड़ा अधिकारी बी.एल. बारीवाल, योजना अधिकारी दिलीप मुजावदिया, रोलबॉल के म.प्र. फेडरेशन अध्यक्ष अर्जुन सिंह चौहान, मल्हारगढ़ बी.ओ. उमाशंकर पांडे, प्राचार्य के.सी. सोलंकी, राजेन्द्र मंगल, रामनिवास फरकिया, बी. एल. चौहान, इन्द्रमल जाटव, विजय सिंह पुरावत, ग्राउंड प्रभारी एस.एल चरेड़, नंदकिशोर पंवार ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया।

आज सेमीफाइनल और हाडलाइन मैच हुए जिसमें अंडर 14, 17 एवं 19 वर्ष तीनों वर्ग में उज्जैन संभाग बालक-बालिका की 6 टीम फाइनल में पहुंची उज्जैन संभाग की सभी टीमों के कप्तान व प्रमुख खिलाड़ी मंदसौर नगर से अंडर 14 बालक वर्ग में निश्चित श्रीवास्तव, शौर्य प्रताप सिंह चौहान, कुवैत छिपा, तत्वार्थ जैन, अनुकूल जैन, युग श्रीवास्तव, हितांश बग्गा, दक्ष पारीक, सुरेश रतनावत, 14 वर्ष बालिका में नीतिका पारीक, सौम्या चौहान, प्रांजल, दृष्टि शर्मा, देही शर्मा, मन्नत जैन, निष्ठा व्यास, 17 वर्ष बालक में लक्ष्य शर्मा, भव्य नाहर, भावेश असवानी, ईशान जैन, कनिष्क, विनायक, 17 वर्ष बालिका में देशना जैन, माही जैन, दुर्वा काले, आर्षप्रित, अनन्य सोमानी, सीनियर बालक वर्ग में प्रतीक सक्सेना, विशाल गहलोत, कर्तव्य व्यास, विराज पारिख, जय गुर्जर, कनिष्क पवार, सीनियर बालिका वर्ग में पलक जैन, द्राक्षी दोषी, कनिका रिमझिम अक्षिता पाटीदार, फाइनल मैच में पहुंचे खिलाड़ी, इस मैच में जिला स्केटिंग एसोसिएशन के सचिव राकेश श्रीवास्तव, कोच सचिन काले, अशोक शर्मा, रामनिवास फरक्या, रामसिंह गिरवार, रघुवीर मालवीय, महेंद्र शुक्ला, अनिल सांखला, विजय बैरागी, श्रीमती शांता व्यास, मनोहरलाल शर्मा, मुकेश जैन, कैलाश चंद्र मिमरोट, रामेश्वर खचरानीया, मनोहर परमार, रघुवीर सिंह मसराम, संजय सिंगार आदि उपस्थित रहे।

रोलबॉल प्रतियोगिता का समापन दिनांक 20/12/2023 को प्रातः 11:00 बजे डायट कॉलेज परिसर में होगा।

Related Post