सीईओ गुरूप्रसाद ने की जनसुनवाई-57 लोगों की सुनी समस्‍याएं।

Neemuch headlines December 19, 2023, 6:38 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने जनसुनवाई करते हुए-45 लोगों से रूबरू होकर,उनकी समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रिती संघवी, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री संजीव साहू, जावद एसडीएम राजकुमार हलदर, मनासा एसडीएम श्री पवन बारिया सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में इन्दिरा नगर नीमच की सतोंषबाई चौहान ने पुत्री के विवाह हेतु आर्थिक सहायता दिलवाने, चीताखेडा के भेरू मेघवाल ने आवेदक व विपक्षीगणों के मध्‍य संयुक्‍त कुएं से पानी भरने से रोकने एवं कुएं पर कब्‍जा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, सावन के निवास ब्राहमण ने भूमि बंटवारें का निराकरण करने, झांतला के कालूराम गाडोलिया ने ड्रायविंग कार्य की मजदूरी दिलवाने, चीताखेडा की अंतिम बाला ने शासकीय योजना का लाभ दिलवाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया । इसी तरह धामनिया के गोपाल धनगर,वार्ड नम्‍बर-10 ग्‍वालटोली नीमच की पंखा बंजारा, बाबुलाल बंजारा, इन्दिरा नगर नीमच के राकेन्‍द्र वर्मा, ग्‍वाल टोली के राम स्‍वरूप, कालुराम कुम्‍हार, आदि ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर, अपनी समस्‍याएं सुनाई।

Related Post