Latest News

पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों की याद में विशाल रक्त शिविर झरनेश्वर महादेव की नगरी चौकड़ी में संपन्न, 110 यूनिट हुआ रक्तदान

सुनिल सोलंकी December 14, 2023, 8:55 pm Technology

कंजार्डा। पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए नीमच जिले की मनासा तहसील के अंतर्गत आने वाले चौकड़ी ग्राम में टीम जीवनदाता झरनेश्वर के तत्वाधान में लगातार सातवा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान शिविर में भाग लिया इस दौरान युवाओं ने 110 यूनिट रक्तदान कर मानवता की एक मिसाल पेश की। रेड क्रॉस ब्लड बैंक प्रभारी सत्यदर सिंह राठौड़ ने सभी रक्त वीरों का आभार व्यक्त करते हुए रक्तदान करने की विशेषताओं के बारे में बताया। इस दौरान एचडीएफ़सी शाखा नीमच के स्टाफ पदम कुमार, प्रमोद पराशर, अजय कसेरा, नीमच ब्लडबैंक स्टाफ़ सत्येंद्र सिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में जीवनदाता झरनेश्वर टीम और ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related Post