Latest News

निःशुल्क शल्य एवं नैत्र चिकित्सा शिविर 25 दिसंबर से निम्बाहेड़ा में होगा आयोजित.

Neemuch headlines December 13, 2023, 7:29 pm Technology

निम्बाहेड़ा । राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना पूर्व प्रधान छोटीसादड़ी मनोहरलाल आंजना के माता-पिता स्व.गोपीबाई जी-स्व. भेरुलाल जी एवं पुत्र हरीश जी आंजना की पुण्य स्मृति में हरीश आंजना एज्युकेशन सोसायटी के तत्वावधान में दिनांक 25 दिसंबर से निम्बाहेड़ा में आठवें दस दिवसीय निःशुल्क शल्य एवं नैत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। संस्था के सचिव जगन्नाथ सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया की हरीश आंजना एज्युकेशन सोसायटी के तत्वावधान में भ्रमणशील शल्य चिकित्सा ईकाई राजस्थान जयपुर के चिकित्सकीय सहयोग से दिनांक 25 दिसंबर 2023 से निम्बाहेड़ा के डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में आयोजित इस दस दिवसीय शल्य चिकित्सा शिविर में गुर्दे की पथरी, पित्त की थैली की पथरी, मूत्र रोग, अपेन्डिक्स, हार्निया, मस्सा, भगन्दर, मोतियाबिन्द, कालापानी, नाखूना, पलक बंदी, बच्चेदानी, अंडाशय की गांठ, हड्डियों एवं जोड़ों के दर्द सहित नाक, कान, गला एवं दांतों संबधी रोगों का ईलाज एवं ऑपरेशन किये जाएंगें साथ ही विशेष रुप से हृदय रोग, डाईबिटिज, किडनी, थायराईड एवं हार्मोन संबंधी रोगों के ईलाज के लिये भी वरिष्ठ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध रहेगीं। शिविर के दौरान भर्ती रोगियों के ठहरनें, भोजन, दवा, चश्में एवं मोतियाबिन्द रोगियों को आवश्यकतानुसार लेन्स प्रत्यारोपण की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी। शिविर में 25 एवं 26 दिसंबर को मरीजों के पंजीयन, जांच एवं भर्ती उपरान्त दिनांक 27 एवं 28 दिसंबर को ऑपरेशन किये जाएंगें, नेत्र ऑपरेशन के लिये मरीजों को अपने जाँच रिपोर्ट एवं आधार कार्ड की मूल प्रति के साथ फोटो कॉपी भी साथ लायें। हरीश आंजना एज्युकेशन सोसायटी द्वारा क्षेत्र की समस्त स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, आम नागरिकों एवं गणमान्यजनों से मानव सेवा से जुड़े इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग करने देने की अपील की है।

Related Post