Latest News

गौ सेवार्थ के उद्देश्य से, शहर में पहली बार सात दिवसीय गौभक्त माल ज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन, कथा को लेकर गौ भक्तों ने बनाई रणनीति, प्रचार-प्रसार में जुटे गौ भक्त

Neemuch headlines December 13, 2023, 7:21 pm Technology

नीमच । गौ सेवा समिति, नीमच द्वारा शहर के गऊ नंदी सेवा धाम (चमड़ा कारखाना) पर गौ सेवार्थ के उद्देश्य से नगर में पहली बार संगीतमय सप्त दिवसीय गौभक्त माल ज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कथा प्रतिदिन 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक कथा वाचक श्री दशरथानंद सरस्वती जी राष्ट्रीय गौ कथा प्रवक्ता एव प्रचारक द्वारा कथा को अपने मुखारविंद से दोपहर 01 बजे से सांय 04 बजे तक प्रवाहित किया जाएगा। कथा का आरंभ 25 दिसंबर को कलश यात्रा के साथ होगा, कलश यात्रा प्रात 10 बजे बैंड-बाजे के साथ श्री गणेश मंदिर, स्टेशन रोड़ से प्रारंभ होगी। पंडाल में कथा आरंभ होने के पहले प्रतिदिन प्रातः 11 बजे गौ पूजन किया जाएगा। पहली बार आयोजित हों रहें शहर में इस अनूठे आयोजन को मूर्त रूप देने के लिए मंगलवार रात गऊ नंदी सेवा धाम पर एक बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में सभी गौ भक्तो ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। और कथा को बेहतर बनाने के लिए रणनीति बनाई। बैठक में दुर्गाशंकर धनगर, काना हिनवार, रितेश रियार, वंश ग्वाला, विनोद देवाल, मोहित मोरिया, चेतन सुराह, अमन ठाकुर, रितिक खताबिया, निखलेश ग्वाला, सावरा ग्वाला, रोहन घेघट, दीपू ग्वाला, बृजेश माली, पार्थ जोशी व मितेश अहीर सहित अन्य गौ भक्त मौजूद थे । कथा का संदेश देने प्रचार-प्रसार में जुटे गौ भक्त - 25 दिसंबर से आयोजित होने वाली कथा को मूर्त रुप देने के लिए जुटे गौ भक्तों ने नगर के श्रद्धालुओं को कथा का संदेश और उसमें आमंत्रण देने के लिए प्रचार-प्रसार करने का अभियान भी शुरू कर दिया हैं। गौ भक्तों ने बुधवार को अलग-अलग टोली बनाई, और वे नगर के विभिन्न मंदिरों पर पहुंचे। जहां उन्होंने श्रद्धालुओं तक कथा का संदेश पहुंचाने के लिए मंदिर परिसरों में पोस्टर चस्पा किए।

Related Post