रोटरी इनरव्हील ने पिलायी पोलियों की दवा.।

Neemuch headlines December 11, 2023, 7:42 pm Technology

नीमच । सेवा के क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाली संस्थाएँ रोटरी क्लब एवं इनरव्हील ने देश के पोलियों उन्मूलन अभियान में अपनी सहभागिता निभायी। ज्ञात हो देश को पोलियों मुक्त बनाने में रोटरी क्लब की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है। और इस अभियान में इनरव्हील क्लब हमेशा कंधे से कंधे मिलाकर कार्य करता है। इसी कड़ी में दिनांक 10/12/2023 दिसम्बर को भारत माता चौराहे पर क्लब द्वारा पोलियों बुथ लगाकर देश के नौनिहालों को पोलियों की दवाई 131 बच्चों को पिलाई गयी।. इस अवसर पर रोटे. दर्शन सिंह गाँधी, डॉ. पृथ्वीसिंह वर्मा, श्रेयांस लोढ़ा, शरद जैन, विजय गोल्डन, अनिल चौरसिया, सुरेश सोड़ानी, अरविंद गोयल, मधुसुदन खण्डेलवाल, रजिया अहमद, डॉ. माधुरी चौरसिया, अमरजीत छाबड़ा, सपना वर्मा, मंजुला शर्मा, दीपा लालवानी, सिंधु भागवानी, कुसुम कदम सहित बड़ी संख्या में रोटरी क्लब एवं इनरव्हील क्लब के सदस्य उपस्थित थे।

Related Post