नीमच । अपर कलेक्टर श्रीमती नेहा मीना ने रविवार को नीमच में रेडक्रास द्वारा संचालित मूक बधिर विद्यालय का निरीक्षण किया और । अपर कलेक्टर मीणा ने शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों से भी चर्चा की व छात्रावास में निवासरत मूक बधिर छात्र- छात्राओं को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को भी परखा । और बच्चों के साथ पंगत में बैठकर राजस्थानी लडडू बाफला दाल बाटी भोजन ग्रहण किया। उन्होने व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया । अपर कलेक्टर श्रीमती मीना ने बताया कि, मूक बधिर विद्यालय जिसका संचालन सुचारू रूप से चल रहा है। बच्चे साइन लैंग्वेज की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, हमारा प्रयास है कि सभी बच्चों को इसके अलावा यहां के बच्चों ने मंदसौर पशुपतिनाथ और झनेश्वर महादेव घूमने की इच्छा भी जाहिर की है इस संबंध में भी जल्द ही प्रयास कर बच्चों का एक भ्रमण कार्यक्रम तैयार किया जा रहा। अपर कलेक्टर मीना ने 10 दिसंबर 2023 को प्रातः 11 बजे रेडक्रास परिसर का औचक निरीक्षण किया। एवं उपस्थित कर्मचारियों को व्यवस्था सुधारने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इसी श्रृंखला में अपर कलेक्टर श्रीमती नेहा मीना ने 11 दिसम्बर को दोपहर पश्चात रेडकास मूकबधिर छात्रावास रहवासी बालिकाओं को आज सोमवार को केंट पुलिस स्टेशन एवं कन्ट्रोल रूम का भ्रमण करवा बच्चों को पुलिस की कार्य प्रणाली और सुरक्षा व्यवस्थाओं से अवगत करवाया जाएगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर नेहा मीना, मूक बधीर वार्डन श्रीमती खुमान कुंवर भारद्वाज और रेड क्रॉस लेखापाल देवीलाल मौर्य, मूक बधिर विद्यालय का स्टॉफ एवं छात्र - छात्रायें उपस्थित थी ।