जावद के दीक्षा महोत्सव में मुमुक्षु श्री कमला देवी जी करेगी दीक्षा अंगीकार

Neemuch headlines December 9, 2023, 5:51 pm Technology

कुकडेश्वर । अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ एवं जावद जैन श्री संघ के प्रबल पुण्योदय से 22 जनवरी को एक साथ 7 दीक्षार्थी दीक्षा अंगीकार कर संयम पथ की और अग्रसर होंगे। उक्त जानकारी राष्ट्रीय संघ अध्यक्ष नरेंद्र जी गांधी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, जावद संघ अध्यक्ष अजित जी चेलावत, राष्ट्रीय अंहिसा प्रचारक महेश जी नाहटा ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि पूर्व में सभी अंगारों को रखते हुए आचार्य भंगवत ने छः दीक्षा घोषित की थी उसी के साथ एक दीक्षा और बढ़ाते हुए सात दीक्षा घोषित हैं। हुकमेश संघ के नवम् पटधर, ज्ञान ध्यान क्रीया के धारी, व्यवसन मुक्ति प्रर्णता, उत्क्रांति प्रदाता प्रशान्त मना आचार्य भंगवत 1008 श्री रामलाल जी मसा की महत्ती कृपा से 66 वर्षीय सेवा निवृत्त शिक्षिका मुमुक्षु श्री कमला देवीजी स्व. श्री समरथमल जी सा चंडालिया कपासन राजस्थान की जैन भागवती दीक्षा जावद मप्र में पूर्व में घोषित छः दीक्षा के साथ एक और दीक्षा 22 जनवरी 2024 को सभी आगारों सहित घोषित कि आपकी दीक्षा हेतु अनुज्ञापत्र परिजनों ने आचार्य भगवन के चरणों मे समर्पित किया। जावद श्री संघ ने समस्त श्री संघो से आचार्य भंगवत व सभी चारित्र आत्माओं के दर्शनों व दीक्षा महोत्सव में अधिकाधिक संख्या में पंहुच कर धर्म प्रभावना का लाभ लेने का अनुरोध किया।

Related Post