लैब डे पर पुर की छात्राओं ने बनाये भूगोल के मॉडल

Neemuch headlines December 9, 2023, 1:44 pm Technology

भीलवाड़ा । राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद एवं अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक के आदेशानुसार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुर में "लैब डे" मनाया गया। भूगोल व्याख्याता योगेश दाधीच ने बताया कि कक्षा 11 और 12 की भूगोल की छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के मॉडल जैसे भूकम्प, ज्वालामुखी, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, ईको सिस्टम, वर्षा जल संग्रहण आदि बनाकर प्रदर्शित किए। छात्राओं ने इन मॉडल के बारे में जानकारी भी दी। विज्ञान वर्ग में लीला माहेश्वरी, निर्मला पारीक और संगीता लढ़ा ने छात्राओं को विज्ञान लैब का अवलोकन करवाया और लैब की सामग्री की जानकारी प्रदान की। संस्थाप्रधान गरिमा व्यास ने कहा कि प्रायोगिक विषयों में लैब का प्रयोग अत्यंत महत्त्वपूर्ण होता है। लैब के उपकरणों की जानकारी होने के साथ साथ उनका आवश्यकतानुसार उपयोग करते हुए नवाचार करने के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित करना चाहिए।

Related Post