Latest News

भारतीय भाषा उत्सव के अंतर्गत शासकीय आर.वी. कॉलेज मनासा में चलाया मेरी मातृभाषा में मेरा हस्ताक्षर अभियान

Neemuch headlines December 7, 2023, 5:10 pm Technology

मनासा । भारतीय भाषा उत्सव के अंतर्गत 25 सितंबर से 10 दिसंबर तक विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी संदर्भ में आज दिनांक 7 दिसंबर को शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा में "मेरी मातृभाषा में मेरा हस्ताक्षर" अभियान चलाया गया। जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों में हिंदी भाषा में हस्ताक्षर करने हेतु प्रेरित किया और विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने हिंदी भाषा में हस्ताक्षर करें। ताकि विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति रूचि हो और वह अपना हस्ताक्षर हिंदी में ही करें इस हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. अनिल जैन, डॉ. स्मिता रावत, प्रो. आमोद शर्मा, प्रो. आशीष पटेल सहित समस्त स्टाफ एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Post