नेशनल लोक अदालत 9 दिसम्‍बर के संबंध में बैठक सम्‍पन्‍न

Neemuch headlines November 29, 2023, 6:32 pm Technology

नीमच । राष्‍ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्‍ली एवं म.प्र.राज्‍य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार नीमच जिले में 9 दिसम्‍बर 2023 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उक्‍त लोक अदालत के माध्‍यम से बैंक, नगरपालिका, बीएसएनएल एवं विद्युत विभाग के बकाया राशि वसूली के प्रीलिटिगेशन स्‍तर के प्रकरणों का भी अधिकाधिक संख्‍या में निराकरण किया जाना है। इसके लिए गत दिवस मंगलवार को सचिव जिला प्राधिकरण श्री विजय कुमार सोनकर द्वारा जिले के विभिन्‍न विभागों के सक्षम अधिकारीगण के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों अधिकारीगण को प्रीलिटिगेशन स्‍तर के अधिकाधिक संख्‍या में प्रकरण निराकरण के लिए लोक अदालात में रखे जाने तथा संबंधित पक्षकारों को एक सप्‍ताह के भीतर सूचना पत्र अनिवार्यत:प्रेषित करने संबंधी आवश्‍यक कार्यवाही करने, अपने उच्‍च विभाग से सम्‍पर्क कर, अधिकाधिक संख्‍या में राशि वसूली के प्रकरणों का निराकरण कर, आवश्‍यक कार्यवाही करने तथा संबंधित विभागों द्वारा दी जाने वाली छूट के संबंध में अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री हर्षित बिसेन सहित शासन के विभिन्न विभागो के अधिकारीगण उपस्थित थे। उल्‍लेखनीय है, कि 9 दिसम्‍बर 2023 (शनिवार) को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला मुख्‍यालय नीमच सहित तहसील मुख्‍यालयों मनासा, जावद एवं रामपुरा में भी किया जायेगा।

Related Post