Latest News

जादूगर गहलोत ने कई चीजों को किया गायब, डर की वजह से दिवाली में कम बिकी लाल डायरी', जयपुर में बोले अमित शाह

Neemuch headlines November 23, 2023, 12:27 pm Technology

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान गुरुवार शाम यानि आज शाम को थम जाएगा. प्रचार अभियान के अंतिम दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज जयपुर में एक प्रेस कान्फ्रेंस की और सीएम गहलोत पर जमकर निशाना साधा. शाह ने कहा कि मैंने पूरे राजस्थान का दौरा किया है और विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि राजस्थान में अगली सरकार भारतीय जनता पार्टी की बन रही है. गहलोत ने की तुष्टिकरण की राजनीति- शाह अमित शाह ने कहा, 'राजस्थान ने हमेशा मोदी जी के साथ खड़ा रहकर भारतीय जनता पार्टी का समर्थन किया है. 2014 और 2019 दोनों चुनावों में सभी की सभी सीटें भाजपा के खाते में देकर राजस्थान की जनता ने हमेशा मोदी जी को अपना समर्थन दिया है.

5 साल में, राजस्थान में अगर सबसे खराब स्थिति किसी की रही है तो महिलाओं और दलितों की रही है. गहलोत सरकार में तुष्टिकरण की राजनीति चरम सीमा पर है.5 साल में छबड़ा, भीलवाड़ा, करौली, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, नोहर, मेवात, मालपुरा, जयपुर में सुनियोजित दंगे हुए हैं. वोटबैंक पॉलिटिक्स के कारण गहलोत सरकार ने दंगाइयों पर कोई ठोक कार्रवाई नहीं की.' अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की लाल डायरी भ्रष्टाचार की प्रतीक है. उन्होंने कहा, 'दिवाली में कब सबसे कम लाल डायरी बिकी है लोगों को डर लग रहा है कि लाल डायरी ख़रीद कर किसी को भेंट करेंगे तो लोगों को लगेगा कि भ्रष्टाचार की डायरी है. सचिवालय में सोना निकला,यहां कई सारे गबन के मामले हुए हैं. सचिवालय में 2 करोड़ 35 लाख और एक किलो सोना मिला है.इसके बावजूद गहलोत सरकार की पेट का पानी नहीं हिलता. किसानों को कर्ज माफ करने के वादे के साथ आई 5 प्रतिशत भी किसानों का क़र्ज़ माफ़ नहीं किएऔर 19 हज़ार से ज़्यादा किसानों की ज़मीन कुर्क हुई.'

Related Post