Latest News

राजस्थान में कांग्रेस का घोषणापत्र, महिलाओं को हर साल 10 हजार रुपए देने का वादा

Neemuch headlines November 21, 2023, 11:35 am Technology

जयपुर। मल्लिकार्जुन खरगे और राजस्थान के मुख्यमंत्री अश गहलोत ने मंगलवार को पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। इसमें वादा किया गया है कि अगर पार्टी राज्य में चुनाव जीतती है तो महिलाओं को हर साल 10 हजार रूपए दिए जाएंगे।

कांग्रेस ने 5 लाख का लोन बिना घोषणापत्र जारी करते हुए खरगे ने कहा कि राजस्थान में हम पांच साल में 10 लाख नौकरियां देंगे, उसमें से 4 लाख नौकरियां सरकारी होंगी। कांग्रेस ने राजस्थान में अपने चुनाव घोषणा पत्र में किसानों को 2 लाख रुपए का ब्याज मुक्त ऋण देने, पंचायत स्तर पर भर्ती के लिए नई योजना लाने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार किसानों को एमएसपी देने, जाति जनगणना कराने का वादा किया। पार्टी ने अपने घोषणापत्र में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बीमा की राशि 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख करने, मनरेगा में 150 दिन रोजगार देने और किसानों की जमीन कुर्क नहीं होने देने का वादा दिया। पंचायत स्तर पर सर्विस कैडर बनाने का भी वादा किया। पार्टी ने दावा किया कि हम राजस्थान की जनता से किए अपने सारे वादे निभाएंगे, क्योंकि हम जो कहते हैं-वो कर दिखाते हैं। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में शनिवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है।

25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

Related Post