Latest News

छह आरोपियों को थाना हाजरी का आदेश

Neemuch headlines November 20, 2023, 6:28 pm Technology

नीमच। जिला मजिस्‍ट्रेट नीमच दिनेश जैन व्‍दारा राज्‍य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत अनावेदक प्रसन्‍न पिता कन्‍हैयालाल भाटी निवासी भाटखेडी नाका मनासा थाना मनासा, अनावेदक लाला ऊर्फ लालचंद पिता दुधमल भोई निवासी भाटखेडी नाका मनासा थाना मनासाएवं अजय पिता कैलाश सोनी निवासी चुडी गली नीमच थाना नीमच केंट, को सदाचार बनाये रखने के लिए 6 माह तक सप्‍ताह में दो दिन (थाना प्रभारी व्‍दारा निश्चित दिन) थाना हाजरी का आदेश जारी किया गया है। इसी तरह अनावेदक शाकीर पिता अख्‍तर हुसैन निवासी मोमीन मोहल्‍ला बडी होली जावद थाना जावद, मुकेश पिता रोडी लाल खटीक निवासी सूरज कॉलोनी नयागांव थाना जावद , अनावेदक श्‍यामसिह पिता परतेसिह राजपूत निवासी चीताखेडा थाना जीरन को सदाचार बनाये रखने के लिए 3 माह तक सप्‍ताह में एक दिन (थाना प्रभारी व्‍दारा निश्चित दिन) थाना हाजरी का आदेश जारी किया गया है।

Related Post