प्रेक्षक जावले एवं कलेक्‍टर जैन ने विधानसभा वार ईव्‍हीएम, व्‍हीव्‍ही पीएटी मशीनों के कमीशनिंग कार्य का जायजा लिया

Neemuch headlines November 9, 2023, 5:25 pm Technology

नीमच । विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत विधानसभावार ईव्‍हीएम, व्‍हीव्‍हीपीएटी मशीनो के कमीशनिंग कार्य का शासकीय पीजी कालेज नीमच में विधानसभावार अलग-अलग कक्षों में अवलोकन किया गया।

भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक किशन नारायणराव जावले एवं प्रेक्षक श्रीमती जे.विजययारानी, कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ  गुरूप्रसाद ने गुरूवार को शासकीय पीजी कॉलेज नीमच में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किए जा रहे कमीशनिंग कार्य का अवलोकन किया और कमीशनिंग कार्य को पूरी गंभीरता से करने के निर्देश दिए।

इस प्रशिक्षण में कमीशनिंग मशीनों को मतदान केन्‍द्रवार जमाने , कमीशनिंग में उपयोग होने वाली सामग्री उपलब्‍धता, कमीशनिंग दल की बैठक व्‍यवस्‍था, मतदान पत्रों पर रिटर्निग आफीसरों के हस्‍ताक्षर, आवश्‍यक सहायक सामग्री, मतदान यूनिट की तैयारी, विधानसभावार उम्‍मीदवारों की संख्‍या, नई बैटरी, पेपर रोल लगाने, सिम्‍बल, लोडिंग, नियंत्रण यूनिट की तैयारी आदि कार्यो के बारे में विस्‍तार से जानकारी ली। इस मौके पर मास्‍टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार एसडीएम डॉ.ममता खेडे, राजकुमार हलदर भी उपस्थि‍त थे।

Related Post