Latest News

मध्यप्रदेश में हार का अहसास होने पर कांग्रेस ने राहुल गांधी को फ्री कर केदारनाथ भेज दियाः CM योगी आदित्यनाथ

Neemuch headlines November 8, 2023, 6:38 pm Technology

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है। भाजपा के दिग्गज नेता प्रदेश में ताबड़तोड़ सभाएं कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के साथ कांग्रेस पर हमला बोल रहे है। बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि फाइनल मुकाबले से पहले सेमीफाइनल के चुनाव में राहुल गांधी को यह अहसास हो गया है कि कांग्रेस बुरी तरह से हार रही है, इसलिए मैदान छोड़कर भाग गये हैं। योगी ने कहा कि अच्छी बात है कि संकट के समय कांग्रेस के नेता केदारनाथ के दर्शन कर रहे हैं। केदारनाथ, काशी विश्वनाथ की पूरी तस्वीर अब मोदी जी के राज में बदल चुकी है। डबल इंजन की सरकार ने इस काम को तेज गति से किया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस समस्या है तो भाजपा समाधान हम समस्याओं पर नहीं उसका समाधान निकालकर विकास की राह में आगे बढ़ते हैं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। अयोध्या में 11 नवंबर को दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उस दिन भगवान के सामने एक दिया जलाकर बस कांग्रेस से मुक्ति पाना है और भाजपा को चुनावों में प्रचंड बहुमत से जिताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करना है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि लाडली बहना योजना ने नई लहर देश में पैदा कर दी है। पहले लोग बीमार होते थे तो सब कुछ बिक जाता था, लेकिन आज 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल रहा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों बुंदेलखंड आदि इलाका उत्तरप्रदेश से काफी करीब है। हमारा और आपका रिश्ता भी करीब है। चाहे रिश्तेदारी बात हो या स्वास्थ्य, रोजगार के लिए आना-जाना लगा रहता है। उत्तरप्रदेश में 6 सालों में हर क्षेत्र में विकास हुआ उसका लाभ यहां की जनता को भी होता है।

Related Post