नई दिल्ली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के एक जवान ने दिल्ली मेट्रो के एक स्टेशन पर बेहोश हुए 58 वर्षीय व्यक्ति को 'कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन' (CPR ) देकर उसकी जान बचाई।
सीपीआर एक जीवनरक्षक तकनीक है जो सांस या हृदयगति रुक जाने जैसी आपात स्थितियों में जीवनरक्षक साबित हो सकती है। यह घटना नांगलोई स्टेशन पर शनिवार को दोपहर करीब साढ़े बजे हुई। अधिकारी के मुताबिक, स्टेशन के प्रवेश पर शारीरिक सुरक्षा जांच को पार करने के बाद व्यक्ति अचानक बेहोश हो गया। उन्होंने बताया कि ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ कर्मी उत्तम कुमार ने यात्री को तुरंत सीपीआर दिया, जिसके बाद व्यक्ति को होश आ गया। इसके तुरंत बाद उसे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उसके परिवार के सदस्यों को स्टेशन से ही सूचित कर दिया गया था तथा वे उसके साथ हैं। सीआईएसएफ दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की सुरक्षा करता है और इसके कर्मियों ने समय पर सीपीआर देकर पिछले कुछ साल में कई लोगों की जान बचाई है।