Latest News

कमलनाथ का पिछड़े वर्गों के विकास के लिए आयोग गठित करने का वादा।

Neemuch headlines October 31, 2023, 5:49 pm Technology

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने भोपाल में मंगलवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वे पिछड़े वर्गों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए जाति जनगणना कराएगी और उन्हें समान अवसर प्रदान करने के लिए एक आयोग का गठन करेगी।

महासचिव प्रियंका गांधी ने भी मप्र में अपनी चुनावी रैलियों के दौरान जाति जनगणना की वकालत करते हुए कहा कि देश में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदायों के लोगों की सही संख्या जानने के लिए यह कवायद जरूरी है ताकि उन्हें लाभ प्रदान करने के लिए इसके अनुसार नीतियां बनाई जा सकें। मंगलवार को अपने 'एक्स' हैंडल पर एक पोस्ट में मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि वे राज्य में पिछड़े वर्ग के परिवारों को समृद्ध बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस सरकार पिछड़े वर्गों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए जाति जनगणना कराएगी। पिछड़े वर्गों के समग्र विकास के लिए एक 'समान अवसर आयोग' बनाया जाएगा। इससे पहले इस साल अगस्त में सागर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी घोषणा की थी कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो मध्यप्रदेश में जाति आधारित जनगणना होगी। मप्र की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 17 नवंबर को चुनाव होंगे।

Related Post