जावद । मिली जानकारी अनुसार जावद् विधानसभा के मतदाताओं की लगातार 20 वर्षो से सेवा करने वाले एवम लोकप्रिय कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर सोमवार 30 अक्तूबर को प्रातः 11.30 बजे जावद विधानसभा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर ने जावद विधानसभा मतदाताओं से विनम्र आग्रह किया है कि दिनांक 30 अक्तूबर को प्रातः 11.30 बजे निजी कार्यालय, नीमच पर पधारे यही से रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर नामांकन दाखिल करूंगा, आप सभी नामांकन रैली में आमंत्रित है।