Latest News

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से मिली ग्रामीणों को पक्के मकान की सुविधा

Neemuch headlines December 21, 2025, 5:42 pm Technology

नीमच । अब अपने खुद के पक्के मकान का मालिक बन गया है मुकेश प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत नीमच जिले के लाभार्थियों को पक्के आवास की सुविधा मिली है। अब अपने परिवार जनों के साथ इन पक्के आवासों में आराम से रह रहे हैं। नीमच जिले की ग्राम पंचायत जगोली के ग्राम अरनिया कुमार निवासी मुकेश दास बैरागी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने से काफी खुशहै। पहले मुकेश किराए के मकान में रह रहे थे। जिसका हर महीने किराया भुगतान करना उनके लिए भारी पड़ रहा था, ऐसे में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें एक लाख 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता पक्का आवास निर्माण के लिए मिली। साथ ही मकान निर्माण कार्य में की गई मजदूरी का भुगतान भी उन्हें मनरेगा योजना से प्राप्त हुआ।अब मुकेश अपने परिवार के साथ अपने स्वयं के पक्के मकान में रह रहा है वह बेहद खुश है कि उसके परिवार को किराए के मकान से मुक्ति मिल गई है, अब वह भी अपने स्वयं के पक्के मकान का मालिक है।. इसके लिए मुकेश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद दे रहा है। नीमच जिले की ग्राम अरनिया कुमार निवासी शंभू दयाल पिता हरिराम भी पहले कच्चे मकान में निवास कर रहे थे इससे बरसात के दिनों में उन्हें और उनके परिवार को अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ता था ऐसे में उन्हें ग्राम पंचायत से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 1.20 लाख रुपए की राशि पक्के आवास निर्माण के लिए स्वीकृत होकर मिली तो उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा उन्होंने इस राशि से पक्के आवास का निर्माण किया और पंचायत द्वारा उन्हें आवास निर्माण कार्य में की गई मजदूरी का भुगतान भी दिया। अब शंभूदयाल का भी पक्का मकान बनकर तैयार हो गया है और वे अपने इस मकान में परिवार सहित रहने लग गए हैं। पक्का आवास निर्माण हो जाने से शंभू दयाल का गांव में मान सम्मान भी बढ़ा है साथ ही उन्हें बरसात में छत टपकने से होने वाली असुविधाओं से मुक्ति भी मिल गई है। उल्लेखनीय है,कि नीमच जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत योजना प्रारंभ से अब तक कुल 31185 प्रधानमंत्री आवास निर्माण के काम स्वीकृत किए गए इनमें से अब तक 24582 हितग्राहियों ने अपने पक्के आवास का निर्माण कर लिया है। इसके अलावा 6603 हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण का कार्य प्रगति पर हैं।

Related Post