Latest News

प्रेक्षक जावले एवं श्रीमती जे. विजया रानी का कल नीमच आगमन।

Neemuch headlines October 28, 2023, 6:55 pm Technology

नीमच । भारत निर्वाचन आयोग व्दारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेक्षक नियुक्त किया है।

विधानसभा क्षेत्र-228 मनासा एवं 229 नीमच के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2011 बैच के अधिकारी किशनराव जावले एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 230 जावद के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2013 बैच की वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती जे. विजया रानी को जनरल आब्जर्वर नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही भारतीय राजस्व सेवा वर्ष 2008 बैच के अधिकारी बाला कृष्णन एस. को विधानसभा क्षेत्र - 229 नीमच व 230 - जावद के लिए व्यय प्रेक्षक एवं भारतीय राजस्व सेवा वर्ष 2008 बैच के अधिकारी अरूण कुमार को विधानसभा क्षेत्र 228 मनासा के लिए व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षकगणों का आज 29 अक्टूबर 2023 को नीमच जिले में आगमन हो रहा है।

Related Post