Latest News

जेएसजी ग्रेटर ग्रुप ने अन्नपूर्णा सेवा न्यास के माध्यम से गरीबों को भोजन कराया

Neemuch headlines October 28, 2023, 6:41 pm Technology

नीमच। अन्नपूर्णा सेवा न्यास नीमच के एक दिन के भोजन का लाभ जेएसजी संगिनी ग्रेटर, नीमच ने लिया, जैन सोशल ग्रुप संगीनी ग्रेटर के तत्वावधान में ग्रुप की कोषाध्यक्ष राखी मनीष कोचेट्टा के उल्लेखनीय सेवा कार्यों के लिए ग्रुप द्वारा सम्मान किया गया और जन्मदिन गरीब रोगियों की सेवा अभियान के अंतर्गत, अन्नपूर्णा सेवा न्यास के माध्यम से शनिवार 28 अक्टूबर 2023 शरद पूर्णिमा के दिन गरीबों के लिए भोजन कराने का धर्मलाभ लिया गया।

इस अवसर पर अन्नपूर्णा (सेवा न्यास ) के ट्रस्टी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, जेएसजी एमपी रीजन की धर्म सभा कोऑर्डिनेटर श्रीमती रानी राणा संस्थापक अध्यक्ष श्रीमतीसंगीता जारोली पूर्व अध्यक्ष कीर्ति मोड़ी, अध्यक्ष तारा वया, सचिव गुणबाला नांदेचा, उपाध्यक्ष चन्दा मेहता, मंजू मेहता, मंजू चौरड़िया निलीमा भंडारी निधी नाहर, पद्मा चौरड़िया, सरिता लसोड़ आदि जेएसजी संगीनी ग्रेटर की बहनें उपस्थित थीं ।

Related Post