रामपुरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विजयदशमी व स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को शरद पूर्णिमा पर पथ संचलन निकाला गया। जिसमें स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में अनुशासन के साथ चल रहे थे। पथ संचलन का अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पथ संचलन के दौरान पुलिस का व्यापक बंदोबस्त था। इससे पूर्व स्वयंसेवक जामसागर छोटा तालाब मेदान में इकट्ठा हुए। जहां से प्रातः 8:30 बजे संघ ध्वजारोहण प्रार्थना हुई।
इस अवसर पर सह जिला कार्यवाहक प्रमुख विश्वास जी यादव ने स्वयंसेवकों के अनुशासन व दायित्वों का निर्माण पर विशेष चर्चा करते हुए कहां कि संघ की स्थापना 1925 में हिंदुओं को एकजुट तथा संगठित करने की उद्देश्य से की गई थी, और इसी उद्देश्य पर संघ कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि है । इसीलिए । स्वयंसेवक राष्ट्र के निर्माण के लिए कार्य करने का चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड संघचालक विजय जी शर्मा ने संचालन नगर कार्यवाह दीपक जी माली ने किया। इसके पश्चात बड़ी संख्या में इकट्ठा स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश व अनुशासन के साथ पथ संचलन निकाला। जिसका अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
नगर निकला पथ संचलन नगर में दो बस्तियों में निकला गया एक जगदीश बस्ती एवं एक सरस्वती बस्ती दोनों संचलन का संगम चुना कोठी छोटा बाजार पर हुआ जहां से संचलन संघ स्थान पहुंचा जहां प्रार्थना के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ