निंबाहेड़ा । में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र में घर के बाहर रखी पिकअप चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित आर. के. कॉलोनी निवासी घनश्याम गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि उसके बड़े भाई पुरूषोत्तम गुप्ता के नाम पर एक पिकअप गाड़ी अहमदाबाद में एक कंपनी को किराए पर दे रखी हैं। कंपनी में वर्तमान में उसे इंचार्ज प्रशान्त वंडर सीमेन्ट फैक्ट्री में चला रहा है। प्रशान्त विश्वकर्मा गेस्ट हाउस निंबाहेड़ा बी एस एन एल ऑफिस के पास रहता है। हर रोज की तरह पिकअप हमेशा की तरह प्रशांत के पास ही थी। गुरूवार रात करीब 10 बजे बी एस एन एल ऑफिस के पास स्थित विश्वकर्मा गेस्ट हाउस के मध्य हमेशा की तरह पिकअप को खड़ा किया। सुबह फैक्ट्री जाने के लिए 8 बजे जब वह घर से निकला तो उसे पिकअप नहीं मिली। जिस पर उसने फौरन घनश्याम को जानकारी दी।
मामले में जांच एएसआई प्रहलादसिंह द्वारा की जा रही है।