मतदान प्रतिशत बढाने के लिए जागरूकता अभियान के तहत रैली आयोजित, मतदाताओं को दिलाई शपथ

Neemuch headlines October 27, 2023, 5:15 pm Technology

नीमच । विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिला स्वीप नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत खडावदा में मतदान केन्द्र क्रमांक 155 शा.प्रा. शाला भवन खडावदा पर महिला मतदाताओं की जागरूकता रैली, शपथ, नारे, मेहन्दी प्रतियोगिता एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत रावतपुरा में दो पहिया वाहन रैली निकाली गई। गांव के सभी मोहल्ले एवं चौराहे पर खडे होकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नारों से लोगो को प्रेरित किया गया। ग्राम खडावदा में पिछले चुनाव में मतदान केन्द्र क्रमांक 155 में मतदाता प्रतिशत 78.55 रहा हैं।

ग्राम आमद में पिछले चुनाव में मतदान केन्द्र क्रमांक 161 में 73.71 प्रतिशत रहा। मतदान प्रतिशत बढाने के लिए ग्राम पंचायत सचिव द्वारा रैली का आयोजित की गई। ग्राम भदाना में पिछले चुनाव में मतदान केन्द्र क्रमांक 195 में 72.00 प्रतिशत एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 196 में 78.44 प्रतिशत रहा। मतदान प्रतिशत बढाने के लिए ग्राम पंचायत सचिव द्वारा रैली का आयोजित की गई और ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। ग्राम वासियो ने विधानसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में आंगनवाडी कार्यकर्ता सचिव, सहायक सचिव, शिक्षक, आशा कार्यकर्ता आदि सभी को प्रतिदिन मतदाता जागरूकता गतिविधियां करने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत आमद, खेतपालिया, भदाना, उचेड, अल्हेड आदि पंचायतो में इसी प्रकार की मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई।

Related Post