Latest News

मोहम्मद शकील अल्पसंख्यक मोर्चे के विधानसभा चुनाव प्रभारी नियुक्त, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत।

Neemuch headlines October 27, 2023, 5:08 pm Technology

नीमच । मध्यप्रदेश में विधानसभा की रणभेरी बजते ही भाजपा और कांग्रेस पार्टी सहित अन्य पार्टी भी मतदाओ को अपनी ओर मत डालने के लिए तरह तरह के वचन पत्र बता कर अपनी ओर खींचने में लगे हैं।

इसी के तहत नीमच में भी भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार को जिताने हेतु भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा व अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष एम एजाज खान की सहमति से नीमच अल्पसंख्यक मोर्चे का विधानसभा चुनाव प्रभारी मो शकील कुरैशी को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर समाज के अनवर सैकेट्री, इरफान कुरेशी, अमजद खान, काबिल खान, सादिक मसूदी, हाजी हनीफ, फिरोज पठान, समद नागोरी सहित मोर्चे के वरिष्ठ लोगो ने मो शकील कुरेशी का दस्तार बन्दी कर पुष्प माला पहनाकर जमकर स्वागत सत्कार किया।

Related Post