Latest News

सादगी के साथ कांग्रेस उम्मीदवार नरेंद्र नाहटा ने भरा नामांकन

Neemuch headlines October 27, 2023, 8:54 am Technology

मनासा । विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याक्षी नरेंद्र नाहटा ने गुरुवार को सादगी के साथ में अपना नामांकन पत्र नीमच पहुंचकर दर्ज किया। जैसा की नाहटा को साधारण और सरल माना जाता है वैसा ही वे आज अपना नामांकन फार्म भरते समय नजर आए। नाहटा मनासा से पांच कार्यकर्ताओं के साथ बिना किसी शोर गुल और ढोल ढमाको के बिना नीमच पहुंचे। और निर्वाचन अधिकारी को अपना नामांकन पत्र जमा करवाया। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले नाहटा ने कहा की नामांकन जमा कराने के बाद ये लड़ाई मेरी नही बल्कि मनासा की जनता बन गई। नाहटा ने कहा की जो सपने अधूरे रह गए है उन्हें पूरा करना ही मेरा फिर से मनासा से चुनाव लड़ने का निर्णय रहा है। नामांकन दाखिल करते समय नाहटा के साथ सुरेंद्र श्याम सोनी, ईश्वर मुजावदिया, मनोरमा मुंदड़ा, श्रीनिवास डबकरा, उपस्थित थे।

Related Post