Latest News

मतदान के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को किया जा रहा जागरूक.

Neemuch headlines October 26, 2023, 7:29 pm Technology

नीमच । विधानसभा निर्वाचन 2023 जिले में शत- प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित हैं।

आगामी 17 नवम्बर 2023 को जिले के प्रत्येक आयु वर्ग का मतदाता अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करे, इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। ग्रामवार रैलियों, दीवार लेखन तथा गृह भेंट के माध्यम से जन-जागरूकता प्रसारित की जा रही है। इसी तरह स्कूल, कॉलेजों में निबंध लेखन, चित्रकला, रंगोली, मानव श्रृंखला जैसी अनेकों प्रतियोगिताऐं आयोजित करते हुए, नये मतदाताओं को जोड़ा जा रहा है। विगत दिवसों में आयोजित नवरात्रि पर्व के दौरान भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्वीप गरबा तथा गायन प्रतियोगिता आयोजित कर, आमजनों से आगामी 17 नवम्बर 2023 को अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की गई है। इसी तरह जिले में नवाचार करते हुए ग्रामवार हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान अंतर्गत ग्रामवार मतदान के लिए पात्र व्यक्तियों से हस्ताक्षर कराकर आगामी 17 नवम्बर 2023 को अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की जा रही है।

Related Post