Latest News

आंगनवाड़ियों की राशि नहीं मिलने से समूह संचालक एवं रसोइया परेशान

Neemuch headlines October 26, 2023, 7:26 pm Technology

सरवानिया महाराज । आंगनवाड़ियों में भोजन पकाने वाले स्वयं सहायता समूह संचालको को खाना पकाने की लागत राशि एवं रसोईया बहनों को पिछले चार माह जुलाई 2023 से मानदेय एवं भोजन पकाने की लागत राशि नहीं मिलने के कारण जिले के समस्त महिला समुह संचालक एवं रसोईया बहने को आर्थिक रूप से भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा हैं इधर दिपावली का त्यौहार भी नजदीक हैऊपर से किराना वाले थी अब समूह संचालक को उधार किराना सामग्री देने को तैयार नहीं समूह संगठन जिला अध्यक्ष माया मनोहर बैरागी ने एक फ्रेश नोट जारी कर माननीय कलेक्टर महोदयका ध्यान इस और आकर्षित करवाने हेतु निवेदन किया ताकि समय पर समूह संचालकों को महिला बाल विकास विभाग द्वारा राशि जारी की जा सके इनका कहना महिला बाल विकास जिला N अधिकारी मेहरा जी से उक्त समस्या के संबंध में कई बार अवगत करवाया गया लेकिन उनके द्वारा हां आज हां कल राशि जारी हो जाएगी ऐसा झूठा आश्वासन दिया जा रहा हैजिससे जिले के समस्त समूह संचालक एवं रसोईया बहाने आर्थिक रूप से परेशान है

- माया मनोहर बैरागी जिला अध्यक्ष प्रातीय महिला स्वयं सहायता समूह महासंघ जिला नीमच

Related Post