नीमच । मालवा मेवाड़ में होने वाले सबसे बड़े गरबा आयोजन नीमच के डायमंड रोटरी डांडिया में प्रत्येक वर्ष और प्रत्येक नवरात्रि के दिन किसी न किसी तरह से देश, सामाज व शहर हित में कोई ना कोई संकल्प लिए जाते हैं और उनका निर्वहन डांडिया आयोजन देखने वाले मां भक्ति हमेशा करते हैं चाहे वह स्वच्छता को लेकर हो, बिजली पानी बचाने, प्रकृति बचाने जैसी क्रियाकलाप हो।
इसी कड़ी में आगामी 17 नवंबर को होने वाले मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान नीमच जिले से हो ऐसी कामना के साथ बड़ी संख्या में माता रानी के भक्तों ने मतदान की शपथ ली ।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान की शपथ मप्र जन अभियान परिषद जिला नीमच के वोलेंटियर और MSW छात्र बलवन्त तँवर द्वारा दिलवाई गई । डांडिया संयोजक हेमंत भंडारी, कमल मंगल, दीपक मूंदड़ा, आशीष गर्ग बामन बड़ीं ने बताया कि स्वस्थ स्वच्छ और सुंदर लोकतंत्र के लिए मतदान करना आवश्यक है प्रत्येक भारतवासी जिसकी उम्र 18 साल से ऊपर है को अपने-अपने अंचल में होने वाले विभिन्न चुनाव में मतदान अवश्य करना चाहिए। रोटरी डायमंड के वर्तमान अध्यक्ष गौरव पाराशर, उपाध्यक्ष धीरज गांधी, सचिव सौरभ शर्मा, कोषाध्यक्ष रुचिर तोषनीवाल ने बताया कि देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव है इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में आगामी 17 नवम्बर को इसी लिए गरबा आयोजन के अंतिम पहर में सभी गरबा धारी, क्लब के पदाधिकारी व सदस्य, मोजूद दर्शको ने निष्पक्षता से मतदान करने का प्रण लिया । इस दौरान रोटरी क्लब डायमंड के पूर्व अध्यक्ष कमल आंजना, राहुल खण्डेलवाल, दीपक ऐरन सहित संदीप दरक, सुनील सोनी, सुमित मित्तल, गुनवंत जैन, गोपाल शर्मा, गोविंद सैनी, विश्वास मंडवारिया, लोकेन्द्र अग्रवाल, अजीत कोठीफोडा, आशीष गर्ग मोनू सिदार्थ जैन, भुवनेश शर्मा, कृष्णा शर्मा, हर्ष शर्मा, दिलीप जोशी, गौरव शर्मा, करनवीर सिंह, प्रभजोत वधवा, शोहित पोरवाल, गौरव पोरवाल, सपनेश मंडावरा, पवन खंडेलवाल, करन बैरागी, संजय सोनी सहित सहित सभी रोटरी डायमंड सदस्य गण व पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।