Latest News

जहां पले बढ़े ऐसे दिलीप बापू को नीमच सिटी वासियों ने गले लगाकर दिया जीत का आशीर्वाद

Neemuch headlines October 26, 2023, 8:19 am Technology

नीमच। में आपके बीच का ही हूं तथा आपके आशीर्वाद के चलते तीन बार विधायक बना तथा पार्टी ने फिर चौथी बार मौका दिया है सिटी वासियों का जैसा स्नेह मिलता रहा है वह इस बार फिर मिलेगा ऐसा मुझे विश्वास है ताकि आपका यह दिलीप बापु फिर से विधानसभा जाएं तथा पूरे क्षेत्र में और अधिक से अधिक विकास कार्य करवा सके। उपनगर नीमच सिटी में बीजेपी कार्यालय का शुभारंभ करते हुए बीजेपी उम्मीदवार दिलीपसिंह परिहार ने उक्त बात कही। परिहार का कहना था कि सेनाएं आमने सामने खड़ी हुई है ,एक तरफ कांग्रेस है तो दूसरी तरफ बीजेपी के देव दुर्लभ कार्यकर्ता है जो मध्यप्रदेश में फिर से कमल खिलाने के लिए कटिबद्ध है,विकास के काम लगातार कर रहे हैं शिवराजसिंह चौहान सरकार बहिन बेटियो का सम्मान करती है,35 प्रतिशत आरक्षण दिया है,लाड़ली लक्ष्मी तथा लाड़ली बहिन योजना चलाई है,मतपेटी जब खुलती है तो नीमच सिटी वासियों का भरपूर आशीर्वाद मिलता है यह सदा ऐसे ही बना रहे। इस दौरान जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, जिला प्रभारी महेंद्र भटनागर, विधानसभा प्रभारी राकेश भारद्वाज, हेमंत हरित , मनीष चोरसिया लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, मेहरसिंह जाट , शुभम शर्मा, विनोद शर्मा, महेश मंगल, बृजेश ऐरन, श्याम सिंहल, लक्ष्मीनारायण परमार, नाना आजादसिंह सिसोदिया सुनील राठौर ,राकेश किलोरिय सोनू केदार राठौर सुनील दीवान आलोक सोनी शैलेंद्र गर्ग अनुराग बंसल अभिमन्यु सिंह चौहान विजेंद्र सिंह बैंस मिश्रीलाल रियार रमेश राठौर रूपेंद्र लोकस गौतम पाटोदी श्रीमती वंदना खंडेलवाल आभा सोनी हेमलता धाकड़ मीना जायसवाल हाजी जावेद खान शकील कुरेशी अशफाक कुरेशी जीशान कुरेशी अजय रामावत विजय कैथवास राजेश कसेरा कोकू शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन विजय बाफना तथा आभार योगेश जैन ने प्रकट किया।

Related Post